गाजियाबाद :आई0टी0एस0 इंस्टीट्यूट आफ हैल्थ एण्ड ऐलाइड साईन्सेज़
ई0टी0एस0 के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा 25 मई, 2020 को एक वेबिनार का आयोजन किया गया। प्रख्यात वक्ता डाॅ0 नीरज गमपवार द्वारा आनलाईन वेबिनार प्रस्तुत किया गया। डाॅ0 नीरज वर्तमान में हमद जनरल अस्पताल, दोहा कतर में भौतिक चिकित्सक के रूप मे कार्यरत है। डाॅ0 नीरज ने मनीपाल विश्वविद्यालय से न्यूरोलोजिकल रीहैबिलिटेशन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। डाॅ0 नीरज पिछले 6 वर्षो से कतर, दोहा मे हमद जनरल अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में कार्यरत है।
इस वेबिनार का विषय कानो से संबन्धित अकस्मात् सिर चकराने की बीमारी था। वेबिनार में आई0टी0एस0 के फिजियोथेरेपी विभाग के सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों तथा अन्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों ने भी आनलाईन भाग लिया। डाॅ0 नीरज ने सभी को चक्कर के बारे में जानकारी प्रदान करी तथा उसके ऊपर विचार विमर्श किया।
डाॅ0 नीरज ने बताया कि चक्कर एक ऐसा लक्षण है जो हर व्यक्ति को कभी न कभी अपने जीवन शैली में कम से कम एक बार जरूर होता है। चक्कर के भिन्न रूप व अलग-अलग कारण होते है। इन सब के बारे मे भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि चक्कर एक लक्षण है बीमारी नही। बिनाईन पैरोक्सिसमल पोजिशन चक्कर एक स्थिति है जो कि जान लेवा नही है। इसके लक्षण अचानक संक्षिप्त समय के लिए, सिर की पोजिशन बदलने से, उत्पन्न होते है। अगर चक्कर सही समय पर जांच लिया जाए और सही तरह से इलाज किया जाए तो यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। वेबिनार के अंत मे डाॅ0 नीरज ने सभी विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के जवाब दिये।
कोविड-19 के प्रकोप के कारण छात्रों के शिक्षण कार्य का नुकसान न हो इसलिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों के लिए इस सफल आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जिसके लिए सभी प्रतिभागियों ने उनको धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ