गाजियाबाद : 2 माह से अधिक बाजार बंद रहने के बाद कल से बाजारों में प्रशासन के निर्देशानुसार बिक्री शुरू ही जाएगी ऐसे ने अचानक बाजार में भीड़ हो जाने की संभावना है क्योंकि इतने लंबे समय तक बाजार बंद रहने के बाद ग्राहक अपनी आवश्यकता का सामान खरीदने के लिए निककेंगे ऐसे में सभी के लिए आवश्यक है कि वी संक्रमण से बचने के लिए निम्न बिन्दुओ पर अवश्य ध्यान दे:-
*ग्राहकों से अपील :
1- अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड करे।
2- मास्क अवश्य लगाकर आये।
3- परिवार के कम से कम सदस्य ही एक साथ खरीददारी के लिए निकले।
4- अनावश्यक समान छूने व देखने से बचे सिर्फ वही सामान निकलवाये व देखे जो आपको ख़रीदना है।
5- किसी दुकान पर कई ग्राहक होने पर जल्दबाजी न करे संयम रखकर भीड़ लगाने से बचे ओर अपनी बारी की प्रतीक्षा करे।
6- सभी दुकानों पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था कराई जा रही है अपने हाथो के सेनेटाइज अवश्य करे।
7- कृपया बाजार में बीड़ी सिगरेट गुटखा आदि का सेवन न करे।
*दुकानदारो से अपील:-*
1- अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अवश्य डॉउनलोड करें।
2- आप स्वयं व अपने स्टाफ को दुकान खोलने से पूर्व सेनेटाइज करे।
3- न्यनतम आवश्यक स्टाफ को ही काम पर बुलाये, बीड़ी सिगरेट या गुटखा खाने वाले स्टाफ को काम पर न बुलाये।
4- सभी स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है।
5- हर कुछ समय के अंतराल पर हाथों के सेनेटाइज करते रहे।
6- ग्लव्स पहन कर समान दिखाए विषेकर कैशियर के लिए ग्लव्स पहनना अनिवार्य रखे।
7- कम से कम सामान दिखाकर बिक्री का प्रयास करे जिससे अनावश्यक ज्यादा समान को छूने से बचा जा सके।
इसके अलावा ग्राहकों व दुकानदारों सभी से अपील है कि प्रशासन द्वारा जारी समस्त निर्देशो का पालन करते हुए ही खरीददारी व बिक्री करे जिससे सभी सुरक्षित रहे समाज मे संक्रमण न फैले।
0 टिप्पणियाँ