थाना लिंकरोड नही हो रहा है लोकडाउन 3 का सख्ती से पालन
ग़ाज़ियाबाद जिले का साहिबाबाद छेत्र उद्योगिक छेत्र के रूप में पहचाना जाता हैं साइट4 में छोटी बडी मिलाकर हजारों कम्पनिया इस इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापीत है जो कि केंद्रीय व राज्यकीय सरकार ने लोकडाउन एक व लोकडाउन दो में सभी प्रकार की ब्यबसायक गतबिधि को बन्द करा दिया था लेकिन लोकडाउन तीन में कुछ शर्तों के साथ इन कम्पनियो को काम करने की छूट दी गई है जिस से साईट4 में काफी कम्पनिया खुल चुकी हैं यहां तक सरकार के द्वारा शराब के ठेकों को भी खोल दिया गया है लेकिन सरकार ने सभी नियोक्ता ओ को सिविल डिस्टेन्स का कढ़ाई से पालन करना एक बार मैं 5 ब्यक्ती से ज्यादा लोग न इकट्ठा होने व कंपनियों को अपने कामगारों को वर्कप्लेस पर ही रखकर खाना उपलब्ध कराना यदि कामगार बाहर से आना जाना चाहते है तो नियोक्ता को अपने संसाधनों से उनको लाने लेजाने की जिम्मेदारी होगो जिस में सिबिल्डिस्टेस का पालन करना अनिवार्य होगा यह सब जिला प्रशासन को कड़ाई से पालन कराने को सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके और मजदूरों को रोजगार व सरकार को राजस्व भी मिल सके लेकिन इन नियमों का न तो शराब के ठेको पर लगी लम्बी लम्बी लाईनों से ओर सुबह शाम सड़कों पर निकलते पेदल मजदूरो को देखने से लगता है कि जिला प्रशासन को कोई दिलचस्पी है कि निकल कर देखा जाए कि जो उद्योग खुले हैं क्या बास्तविक महामारी को रोकने के उपायो का पालन कर भी रहे है या नही भीड़ को देख कर ऐसा लगता है कि इस लापरवाही की बजह से एक दिन कही गम्भीर संकट न खड़ा हो जाए या फिर इतने दिनों की प्रशासन की मेहनत पर पानी फिरते हुए रेड जोन में पहुंच जाए इन लोगो की लापरवाही का खामियाजा पूरे जिले को भुगतना पड़े
0 टिप्पणियाँ