Hot Posts

6/recent/ticker-posts

केजरीवाल ने किया कल से दिल्ली में सभी सरकारी दफ्तर खोलने का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ने के बाद अब ऐलान किया है कि कल से सभी सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। केजरीवाल ने कहा कि कल से सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे,  सर्विसेज वाले दफ्तर में 100% लोग आएंगे, सर्विसेज वाले दफ्तर में डिप्टी ऑफिसर से ऊपर तक का 100% स्टाफ और उससे नीचे  33% का स्टाफ रहेगा।
केजरीवाल ने कहा कि स्कूल और कॉलेज सहित जितने भी शिक्षा से संबंधित संस्थान बंद रहेंगे। इस दौरान ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा और दिल्ली के अंदर भी परिवहन सेवा बंद रहेगी। फाइनेंसियल सेक्टर्स और एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनियां खुली रहेंगी। 
इसके साथ ही केजरीवाल को पूरी दिल्ली को रेड जोन घोषित करने पर ऐतराज है। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से इस दिशा में सोचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर बाकि दिल्ली को ग्रीन जोन में कर दिया जाए, ताकि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को चालू किया जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ