Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खाना पैकिंग के दौरान महानगर कांग्रेस कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां

गाजियाबाद : लॉक डॉन हुए आज 2 महीने से ऊपर हो गए चुके हैं चौथी बार लॉग डॉन लगा दिया गया है महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कंपनी बाग गाजियाबाद में सांझी रसोई का 51वा दिन था अब तक महानगर 90000 पैकेट भोजन पुलाव का वितरित किए जा चुके हैं। पानी की बोतल बिस्किट के पैकेट व भोजन प्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों में वितरित किया गयाl


  महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद कार्यालय कंपनी बाग घंटाघर पर भोजन का वितरण रोज की तरह रिक्शा वाला रेडी वालों दिहाड़ी मजदूर व प्रवासी मजदूरों के लिए किया गया व मजदूरों के लिए और पानी की बोतलें 1 लीटर पानी पैक बोतल शहर दूसरे शहरों में जाने वाले यात्रियों को और मजदूरों को जो बिहार जा व अन्य उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में जा रहे हैं उन सभी को वितरण किया गया प्रवासी मजदूरों को गाजियाबाद में हरसंभव सहायता महानगर कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद की टीम अध्यक्ष मनोज कौशिक द्वारा ै गाजियाबाद में दी जा रही है दिल्ली बॉर्डर गाजीपुर पर प्रवासी मजदूरों को पानी की बोतल बिस्किट के पैकेट भोजन का वितरण किया गया और गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन सामग्री वितरित किया गया उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक मुकेश आनंद बाबूराम शर्मा अनुज चौधरी पूजा मेहता रेणु रेणुका अरोड़ा रवि चौधरी यामीन मलिक अमित कुमार बंटी मोहित श्रीचंद दिवाकर बाबूराम शर्मा वैभव चोपड़ा बलजीत भाटी जय किशन जी आशीष कुमार श्रुति कुमारी आशुतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी द्वारा खबर प्रेषित की गई आशीष प्रेमी आदि बहुत से कांग्रेसी के सभी पदाधिकारी कोरोना वायरस के योद्धा है उपस्थित रहे जिन्होंने यह संकल्प ले रखा है कि जब तक कोरोना वायरस के तहत लॉकडॉन समाप्त हो नहीं होगा जब तक कांग्रेस पार्टी इसी तरीके से सांझी रसोई के माध्यम से गरीबों व प्रवासियों मजदूरों की सहायता करती रहेगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ