Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोरोना महामारी के चलते सरकार को इस ओर भी ध्यान दें की आवश्यकता: निर्मल सिंह नामधारी

देश में कोरोना महामारी के चलते आम जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है जिसके चलते 28 मार्च के अंक में हमारे समाचार पत्र में खबर  छापी थी की प्रवासी मजदूरों को बस उससे उनके गंतव्य पर पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत का काम है।


सरकार को चेताते हुए खबर छपी थी की इन प्रवासी मजदूरों को बाय ट्रेन उनके गंतव्य पर पहुंचाना बहुत आसान काम है उन प्रवासी मजदूरों का स्टेशन पर ही कोरोना टेस्ट कर गाड़ी को सैनिटाइज कर उसमे बैठा कर उनको उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का काम करें इस खबर का  संज्ञान लेकर पंजाब सरकार, बिहार सरकार, राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार से मांग की है की हमारे राज्य के सभी मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य पर पहुंचाना बहुत आसान है जिसके लिए केंद्र ने उनकी मांगों को मानते हुए पहली ट्रेन राजस्थान से पटना शहर के लिए रवाना की इस बात को देखते हुए पूर्व चेयरमैन निर्मल सिंह नामधारी ने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों का धन्यवाद किया है।


उन्होंने कहा है ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने के लिए जो केंद्र सरकार ने बातें मानी है वह सराहनीय कदम है और इसकी वह प्रशंसा करते हुए सरकार का धन्यवाद करते हैं उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को एक और परामर्श देते हुए कहा कोरोनावायरस से  चीन ने बड़ी-बड़ी फागिंग मशीनें तथा बड़ी बड़ी  सेनीटाइजर मशीन से शहर में सैनिटाइजर कराएं और कोरोना  पर विजय प्राप्त की और आज भारत भी उसी दिशा में काम कर सभी राज्य सरकारों आदेश दे जो उनके  पास अमला व्यर्थ खड़ा है उनका इस्तेमाल करने का वक्त आ गया है जैसे एनडीआरएफ ,औद्योगिक सीमा सुरक्षा बल, पीएससी, अग्निशमन विभाग, वायु सेना अन्य सरकारी विभाग जो इन मशीनों का इस्तेमाल करते हैं इन मशीनों के द्वारा पूरे शहर को एक ही दिन में सेनीटाइज करने की क्षमता है मगर इन शक्तियों का सही से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है ।


जिससे देश के निवासियों को कोरोना महामारी से जूझना पड़ रहा है वही निर्मल सिंह नामधारी बताते हैं जो व्यक्ति उड़ीसा, कोयंबटूर, कोलकाता, केरला ऑसम, मिजोरम आदि लंबी दूरी लोग यहां पर मीटिंग तथा शादी विवाह के कार्यक्रमों में जहां-तहां लॉक डाउन में फस गए हैं और उनके पास खर्च करने के लिए पैसा भी नहीं बचा है ।


उनको उनके गंतव्य पर भेजने के लिए एयरलाइंस का प्रयोग कर उनको उनके गंतव्य पर पहुंचाएं ताकि इन लोगों को ज्यादा सरवाइव ना करना पड़े उन लोगों को  उसी  राज्य में 14 दिनों के लिए फौरन टाइम भी  किया जाए ताकि  कोई कोरोना पॉजिटिव होने से  महामारी को रोका जाए वही विचार किया जाए की हमारे कोरोना योद्धाओं को देश के लोग सम्मान के साथ उनका आदर करें और उनको इस महामारी में लड़ने के लिए सहयोग करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ