साहिबाबाद लाजपत नगर क्षेत्र स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें उड़ीसा सेवा समिति तथा पर्वतीय भ्रातृ समाज सेवा समिति लाजपतनगर साहिबाबाद द्वारा सामुदायिक भवन नजदीक शनि चौक में एक रक्तदान शिविर लगाया।
जिसमें समिति के सभी भोलेंटर्स व क्षेत्रिय जनता द्वारा बड़े उत्साह के साथ रक्तदान में हिस्सा लिया गया रक्तदान शिविर MMG हॉस्पिटल ग़ाज़ियाबाद के डॉक्टर्स की टीम की देख रेख में पूरी तरह से जाँच के उपरांत ही रक्त लिया गया ।
हॉस्पिटल के द्वारा पांच बेड व रक्तदान से सम्बंधित सभी उपकरण उपलब्ध कराए गए थे संस्था के सभी भोलेन्टर द्वारा मास्क सोशियल डिस्टेंस ग्लव्स सेनेटाइजर आदि सभी चीजों का पूरा ध्यान रखा गया रक्तदान की खास बात महिलाओं द्वारा भी रक्तदान किया गया इस दौरान 60 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान में उड़िया सेवा समिति साहिबाबाद का सराहनीय योगदान रहा।
डॉक्टर विवेक डॉक्टर पंवार योगेंद्र जी व उनकी टीम ने समिति के इस प्रयास की सराहना की समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के उपरांत एक ट्रॉफी व हस्तनिर्मित सूती बैग पॉलिथीन का बहिष्कार संदेश के साथ भेट की गई यहाँ बता दें कि समिति के द्वारा लॉक डाउन के समय से ही क्षेत्र में सेनेटाइज का काम भी किया गया जिसमें लगभग 10000 घरों को घर घर जाकर सेनेटाइज किया गया इस दौरान समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र नयाल महासचिव व पूरी टीम शुरुआत से लेकर समापन तक उपस्थित रही साथ ही क्षेत्रीय पार्षद अनिल राणा भी उपस्थि रहे यहाँ यह कहना गलत नही होगा कि जहां कोरोना जैसी महामारी में हर इंसान को अपनी जान की फिकर है ऐसी परिस्थिति में भी समिति के कोरोना फाइटर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए इस मुहिम क्षेत्रीय जनता को जागरूक कर रक्तदान के लिये प्रेरित किया नर सेवा ही नारायण सेवा है संस्था समाज सेवा के लिए इस तरह के आयोजन समय समय पर करती आई है और करती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ