श्मशानघाट का कराया जा रहा जीर्णोद्धार एवं सौनदर्यीकरण
गाजियाबाद : भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा के निर्देश पर "शहरी क्षेत्रों मे अन्त्येष्टि स्थलों का विकास योजना"के अन्तर्गत 44लाख 32हजार रूपये की धनराशि से लक्ष्मी गार्डन, राजीव गार्डन मे स्थित श्मशान घाट के जीर्णोद्धार व सौनदर्यीकरण के कार्य को शुरू कराया गया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि 44लाख 32हजार रूपये की लागत से संगम विहार कालोनी मे स्थित श्मशान घाट के जीर्णोद्धार का कार्य आज से शुरू कराया जा रहा है जिसमें श्मशान घाट की चहारदीवारी होगी, मिट्टी का भराव , शवों को जलाने के लिये स्थान, लाइट आदि का कार्य कराया जायेगा ।
रंजीता धामा ने बताया कि लक्ष्मी गार्डन, राजीव गार्डन, नाईपुरा, संगम विहार व अन्य कई कालोनियों के लिये ये एक अकेला श्मशान घाट था जो कि घनी आबादी के बीचोबीच है एवं काफी समय से बुरी हालात मे था बरसात के समय पर इसमे पानी भर जाता था एवं अन्य कई समस्या थी जिसको देखते हुये पूर्व मे इसके लिये बजट बनाकर शासन को भेजा गया था जिसके लिये 44लाख 32हजार की धनराशि सरकार के दूारा आवंटित की गयी है । सूत्र बताते हैं कि इस वैश्विक माहवारी के चलते लोग सरकार के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं जिससे लोग इस बीमारी से ज्यादा संक्रमित हो सकते हैं और उनको अपनी जान से भी हाथ दौरा पड़ सकता है यदि लोगों ने सरकार के बताएं कानूनों को नहीं माना तो यह मामला और बढ़ सकता हैl
अब जब सरकार से धनराशि आ चुकी है तो इसका निर्माण कार्य आज शुरू करा दिया गया है ।
0 टिप्पणियाँ