ग़ाज़ियाबाद कोरोन - 19 वाइरस के चलते पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज जी ने बताया आज लगातार 57वे दिन कांग्रेस रसोई द्वारा विभिन्न स्थानों से जैसे
सेक्टर - 7 वसुंधरा की झुग्गी बस्ती, गांव झंडापुर, साइट 4 साहिबाबाद एवं प्रहलादगढ़ी, इंद्रापुरम नहर के किनारे व खोड़ा आदि जगह से आये हुए 35 जरूरतमंद परिवारों को सूखे राशन की किट वितरण की गई ।
इसके अलावा आसमान में उड़ने वाले बेज़ुबान पक्षियों को भी दाना एवं पानी वितरण किया जा रहा है।हमारा कोशिश है की हम जरूरतमंद की सेवा करते रहे।
वितरण करने में मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज एवं मनीष भारद्वाज, जीतेन्द्र गौड़ धोबी ,राहुल शर्मा, मुनींद्र सिंह बिल्ला आदि ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ