Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लाखो की संख्या में टिड्डीयों का दल पहुंचा मऊगंज

ग्राम पंचायत पैपखार के बाद मऊगंज मुदरिया में पहुंचा टिड्डियों का दल ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार


 


 रीवा- मऊगंज - देश अभी कोरोना के कहर से जूझ रहा है वही अब देश मे टिड्डीयो का प्रकोप बड़ी तेजी से बढ़ा है जिसकी चपेट में रीवा जिला भी आ चुका है। टिड्डीयों का दल रीवा में आने के बाद कल शाम 6:00 बजे मऊगंज थानांतर्गत पैपखार ग्राम पंचायत टिड्डीयों का दल पहुंचा ही था कि आज सुबह रीवा जिले के मऊगंज जनपद की ग्राम पंचायत मुदरिया में पहुंच गया है। ग्राम पंचायत सरपंच रामदेव कुशवाहा द्वारा बताया गया कि टिड्डीयो के दल की संख्या लगभग लाखों में है जिसके बाद से यहां पर लोग भयभीत है।


जिनको भगाना असम्भव दिख रहा है। सरपंच ने टिड्डियों को भागने के लिए तत्काल मऊगंज व जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ