Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन के दौरान कई वारदातों को चारों ने दिया अंजाम स्थानीय पुलिस ने नही लिखी कोई fir: भूदेव दीक्षित

गाजियाबाद। साहिबाबाद  दयाल शर्मा :  बेखौफ चोरो ने मोहन नगर स्थित कटोरी मिल जी डी ए मार्किट में लगभग दस दिनों के अंदर दो दुकानों में चोरी की बारदात को अंजाम दिया चोरो ने एक किराना स्टोर का शटर काटकर चालीस हज़ार रूपये और सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। वही दूसरे दुकान में सेंध लगाकर साठ हजार रु चोरी करके ले गए।
मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूदेव दीक्षित ने बतया कि लॉक डाउन के कारन मार्किट जल्दी बंद करने के आदेश है तथा मार्किट बंद होने के बाद यहाँ सुमसान हो जाता है जिसका फायदा उठाकर यहाँ चोरो ने अपने काम को अंजाम दिया ।



उनका कहना है कि कोवीड-19  के कारन सुप्रीम कोर्ट ने सात साल से कम सजा प्राप्त केदियो को छोड़ने के लिए कहा था छूटकर आये केदियो ने एक सोची समझी योजना के तहत कई जगहों पर चोरी कई वारदातों को आजम दिया लॉक डाउन के चलते पुलिस की डुयटी सड़को  पर थी जिसका फायदा चोरो ने कई वारदातों को अंजाम दिया पुलिस में इस सम्बाध में  कोई अभी तक fir नहीं है। इसके चलते कई वारदातों को बेखोफ अंजाम दे रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ