Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन में अनोखी पहल सजंय बिंदल ने गोलगप्पे से लोगो का मुँह कराया खट्टा मीठा

घर बैठी महिलाओ का मुँह कराया खट्टा मीठा,बाटे देशी घी के गोलगप्पे


 


 


 


गाजियाबाद। देश कोरोना जैसी महामारी से काफी हद निजात पा चूका है और सामाजिक संस्थाए जिन्होंने इस महामारी में बढ़ चढ़कर योगदान दिया और शाशन प्रशाशन का सहयोग किया तथा देश में भूख से परेशान लोगो तक सहायता पहुँचाने में एक एहम योगदान भी रहा। तो ऐसे में सामाजिक संस्थाओ ने सोशल मीडिया पर पुरषो के लिए एक कोरोना योद्धा सम्मान पत्र का ट्रेंड चला दिया। अब ऐसे में सामजिक कार्यकर्ता व खाद्य उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सजंय बिंदल ने महिलाओ की और ध्यान केंद्रित करते हुए एक नई पहल की शुरुआत कर दी। उन्होंने महिलाओ के लिए इस लॉक डाउन में गोल गप्पे पार्टी का आयोजन कर दिया जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजेशन के नियमो का अनुपालन करते हुए गोल गप्पे यानि की पानी पूरी से सभी का मुँह खट्टा मीठा करवा रहे है। सजंय बिंदल ने बताया कि पूरे लॉक डाउन में बाहर किसी तरह की कोई भी दूकान नही खुली थी ऐसे में महिलाओ को घरो पर रहकर ही लॉक डाउन का पालन करना पड़ा और हमने महिलाओ के लिए भी कुछ ख़ास करने का मन किया और खट्टी मीठी शुद्ध देशी घी की पानी पूरी का इंतजाम करवा दिया। वैसे भी पानी पूरी महिलाओ का पसन्दीदा नाश्ता होता है और पानी पूरी भारत का एक प्रसिद्ध नाश्ता भी है पानी पूरी का शाब्दिक अर्थ है "पानी की रोटी" लोग इसे अक्सर दोपहर या शाम के समय खाना पसंद करते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ