दिल्ली : दयाल बाबा :सूचना सुप्रीम कोर्ट का हंटर खराब हो गयाl एक समय था जब सरकार की नाकामी को देखकर सुप्रीम कोर्ट हंटर चलाया करता थाl
मगर आज वो हंटर कही दिखाई नहीं दे रहा है कोरॉना क़ाल में देश का आम नागरिक जो कठिनाइयों का सामना कर रहा हैl
भूखे प्यासे सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे है छोटे छोटे बच्चे गर्भवती महिलाएं बूढ़े बुजुर्ग रात दिन चल रहे है कोई व्यवस्था नहीं मानवता को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिल रही है l
मगर सुप्रीम कोर्ट का अभी तक कोई एक भी आदेश सरकार के खिलाफ जनता मजदूर के प्रति अभी तक नहीं आया है जिससे देश की जनता को तकलीफ है कि इस मुसीबत की घड़ी में में सुप्रीम कोर्ट कोई फरमान जारी करे जिससे देश में एक दूसरे राज्य में फंसे देश के नागरिकों को मदद मिल सके घर परिवार में पहुंचने का साथ ही उन जारी किए गए उन जनता के नाम से किए गए राशि की जांच करानी चाहिए जो देश के जनता के लिए जारी किए गए है l
अगर सुप्रीम कोर्ट ने देश कि रक्षा देश की सुरक्षा के लिए आम जनता के अधिकार के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो कोराना से लोग तो बाद में मरेंगे मगर देश के वो दोगले और बेईमान किस्म के नेता अधिकारियों के जुल्म सितम से पहले मर जाएंगे l
0 टिप्पणियाँ