Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोनी खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर लगातार लग रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप प्रशासन मोन

गाजियाबाद: लोनी खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों पर लगातार लग रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप आपको बता दें देशभर में कोरोना जैसी गंभीर महामारी चल रही है लेकिन लोनी खाद्य आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है जिसका खामियाजा खाद्य आपूर्ति विभाग का कोटेदार भुगत रहा है जहां एक तरफ लोनी के तमाम कोटेदारों से लोनी का ही कोटेदार धोनी के सभी कोटेदारों से खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के नाम पर हर महीने हर दुकानदार से ₹5000 की उगाही कर रहा है जिसके नाम का खुलासा भी जल्द ही कर दिया जाएगा कोटेदारों द्वारा ₹5000 दिए जाने के बाद भी उनको पूरा राशन नहीं मिल रहा है एक तरफ खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी लगातार नए राशन कार्ड बना रहे हैं लेकिन कोटेदारों को पुराने राशन कार्ड के आधार पर ही राशन दिया जा रहा है वह भी पूरी तोल नहीं दी जा रही है अब ऐसे में कोटेदार कहां से सभी पात्र राशन धारकों को राशन दे पाएगा जबकि कोटेदार को तोल भी पूरी नहीं मिल पा रही है जिसको लेकर तमाम कोटेदारों ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण से तंग आकर लोनी कार्यालय में सामूहिक इस्तीफा देने की भी 


 


यहां पर सभी कोटेदारों ने घाटोली का आरोप लगाते हुए बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी उन्हें राशन पूरा नहीं देते हैं उनके राशन के साथ घट तो लिखी जाती है उन्हें पूरा वजन भी नहीं मिलता है अब ऐसे में जब उन्हें ही पूरा राशन नहीं मिलता है तब वह किस तरह से आम जनता तक पूरा राशन पहुंचा पाए आम जनता के अलावा कुछ छूट भैया राजनेता भी कोटेदारों पर ही राशन देने के लिए प्रेशर बनाते हैं 


 


बीते दिनों गेहूं खरीद घोटाले में भी खाद आपूर्ति विभाग पर किसानों ने गेहूं खरीदने के बदले अवैध उगाही की बात सामने आई थी


 


कोटेदारों द्वारा लगातार मांग की जाने के बाद भी खाद्य आपूर्ति विभाग ने नहीं दिया है गरीबों को बांटने वाला राशन अब ऐसे में कोटेदार कहां जाए किसके सामने लगाए गुहारl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ