लोनी में सेक्टरों की संख्या आठ से 21 की गई, बार्डरों पर कडी निगरानी रहेगी, दिल्ली में काम करने वालों को दिल्ली में ही रहना होगा
लोनी। अगर किसी ने दिल्ली से लोनी सीमा में प्रवेश किया तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाऐगा। प्रशासन ने लोनी के चारों जोन में एक एक क्वारंटाइन सेन्टर बना दिया है। डीएम ने लोनी को कोरोना से बचाने के लिए सेक्टरों की संख्या आठ से बढाकर 21 कर दी है। जबकि जोन चार ही रहेंगे।
गुरुवार दोपहर डीएम अजय शंकर पांडेय ने लोनी तहसील कार्यालय ने एडीएम प्रशासन संतोष कुमार, एसडीएम खालिद अंजुम खान, तहसीलदार प्रकाश सिंह, नगर पालिका ईओ शालिनी गुप्ता, सीओ लोनी राजकुमार पांडेय एवं चारों थाने के प्रभारियों के साथ बैठक की। जिसमें लॉक डाउन का कडाई से पालन कराने एवं बाहरी व्यक्ति को लोनी में आने से रोकने के लिए सेक्टरों की संख्या आठ से बढाकर 21 कर दी गई है। अब चारों थानों की प्रत्येक चौकी क्षेत्र सेक्टर होगा। सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। जबकि गुरुवार से चारों जोन एवं सेक्टर क्रियान्वित हो गए हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिल्ली से किसी भी व्यक्ति को लोनी सीमा में प्रवेश की अनुमति नही दी जाऐगी। अगर लोनी का कोई व्यक्ति दिल्ली मेें काम करता है और रोजाना आवागमन करता है उसे दिल्ली अथवा लोनी में से एक स्थान पर रहना होगा, लोनी में प्रवेश की अनुमति नही होगी।अगर किसी बाहरी व्यक्ति ने लोनी सीमा में प्रवेश किया तो उसे 14दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाऐगा। जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाए दिए उसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया जाऐगा।
डीएम ने अधीनस्थों के साथ चार जोन एवं लोनी के सील बार्डरों का निरीक्षण किया तथा सेक्टर व थाना प्रभारियों को बार्डरों पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
-लोनी में अभी तक मिले सभी कोरोना पॉजिटिव दिल्ली से संबंधित
एसडीएम खालिद अंजुम खान ने बताया कि स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर की भविष्यवाणी सही सिद्ध होती दिख रही है। अभी तक लोनी में करीब 20 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। ये सभी मामले दिल्ली से संबंधित हैं, लोनी से किसी को कोरोना नही हुआ है। एसडीएम ने कहा कि लोगोें की जांच के लिए निजी चिकित्सकों से सहयोग लिया जाऐगा। शुक्रवार को निजी चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हे दिशा निर्देश दिए जाऐंगे।
-एक ही दिन में 155 वाहनोें के चालान कटे
एसडीएम खालिद अंजुम खान ने बताया कि गुरुवार से लोनी के चारों जोन एवं सभी 21 सेक्टर क्रियान्वित हो गए हैं। प्रथम दिन 155 वाहनों के चालान काटे गए हैं। जबकि 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
0 टिप्पणियाँ