लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए शुरू की थी रसोई,सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया प्रसाद वितरण
गाजियाबाद : कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए लागू किये गए लॉक डाउन में गुलमोहर में लगातार 55 दिन चली रसोई का रविवार को हवन के साथ विधिवत रूप से समापन हो गया। शिव बालाजी धाम समिति के संस्थापक मनवीर चौधरी व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने संयुक्त रूप से माँ अन्नपूर्णा का हवन कराकर प्रसाद वितरण भी किया।
रविवार को गुलोमहर कम्युनिटी हॉल में माँ अन्नपूर्णा का हवन आयोजित कर गुलमोहर रसोई का समापन किया गया। विगत 55 दिनों से इस रसोई में जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा था। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने भी हवन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विधिवत पूजन किया। इस मौके पर सिहानी गेट थाना प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे जिन्हें शिव धाम बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनवीर चौधरी व एन्क्लेव के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हवन के बाद सभी लोगों को प्रसाद वितरित भी किया गया। इस रसोई के माध्यम से लॉक डाउन में काम धंधों की रफ्तार रुक जाने के कारण समाज के गरीब तबके के लोगों के लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गए था। जिसके कारण संस्था के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों के मुंह तक निवाला पहुँचाया। इस अवसर पर मनवीर चौधरी ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद करने के बाद मन को एक अलग ही सुख की अनुभूति मिलती है। साथ ही सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को यह जिम्मेदारी भी निभानी चाहिये कि उनके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करने के बाद उनके चेहरे की मुस्कान से मिलने वाले सुख की तुलना किसी अन्य चीज़ से नहीं की जा सकती। इस मौके पर सचिव जी सी गर्ग एमएन भार्गव पंकज सिंह विनम्र जैन एके जैन पूनम जैन ललित खंडेलवाल सुनीता भाटिया अमित सिंघल राहुल त्यागी समेत काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ