गाजियाबाद : भाजपा संगठन में अंदरूनी युद्ध बाहर आया और महानगर संगठन में इस समय काम करने वालों को नज़र अंदाज़ करने का काम किया जा रहा है l
पिछले दिनों लोक् डाउन के दौरान संगठन ने जरूरतमन्दों को शासन और संगठन की तरफ़ से बनी वार्ड वाइज सूची में भी मुझे नज़र अंदाज़ किया गया और वार्ड के लिए आई राशन कार्ड की सूची भी संगठन मण्डल अध्यक्ष द्वारा अपनी व्यक्तिगत व्यक्ति को सौंपी गई मैंने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी को फोन करने इस त्रुटि से अवगत कराया था अब जबकि वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न का भाजपा का पार्षद होने के बावजूद मुझे भौपुरा मण्डल के सेक्टर संयोजक की लिस्ट से भी मेरा नाम साजिश के तहत हटा दिया गया है और ऐसे लोगों को शामिल किया गया है !जिन्होंने पार्षद के चुनाव में खूलेआम लोकदल के प्रत्याशी को चुनाव लड़वाया संगठन में ये जो भी हो रहा है इससे गुटबाज़ी का संदेश दिया जा रहा है ये तो भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए कि आखिर महानगर में ये चल क्या रहा है सारे पद मुँह देखकर जी हुजूरी करने वालो को ही बांटे जा रहे हैं ! मैं महानगर अध्यक्ष जी से अनुरोध करता हूँ कि आप सभी कार्यकर्ताओं के अध्यक्ष है सबको समान रूप से देखिये जिससे भविष्य में आपके ऊपर भेदभाव का आरोप ना लग सके l
0 टिप्पणियाँ