कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के बराई गांव में 25 मई की रात पुष्पा देवी के घर में घुसकर महिलाओं का अपमान करना महिलाओं से मारपीट करने के मामले में सराय अकिल थाने के आरोपी दरोगा पर 4 दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है वहीं आरोप है कि पीड़ित महिलाओं को तहरीर वापस लेने का दबाव आरोपी दरोगा द्वारा बनाया जा रहा है सराय अकिल थाने में तैनात दरोगा के आतंक और अत्याचार से त्रस्त महिलाएं पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंची हैं।
और पुलिस कप्तान कार्यालय में तहरीर देकर दोषी दरोगा पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है घटनाक्रम में बताते चलें कि 25 मई की आधी रात को सराय अकिल थाना के दरोगा मुन्ना सिंह बराई गांव की पुष्पा देवी के घर घुस गए जहां महिलाओं से अभद्रता करने लगे जब महिलाओं ने विरोध किया तो दरोगा ने महिलाओं को लाठियों से पीट दिया है दरोगा पर आरोप है कि महिलाओं का पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा है और महिलाओं के विरोधियों से मोटी रकम लेकर दरोगा ने उन पर हमला किया है दोषी दरोगा पर कब मुकदमा दर्ज होगा इसे लेकर पीड़ित के परिजन परेशान हैं।
0 टिप्पणियाँ