Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मजदूर वर्ग को अपने गांव जाने के लिए रेल भाड़े की  आर्थिक मदद  दी गई  -: नरेंद्र भारद्वाज

ग़ाज़ियाबाद :कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी  द्वारा लिया गया एक बड़ा निर्णय जिसमे  मजदूर वर्ग को अपने गांव जाने के लिए रेल भाड़े की  आर्थिक मदद  की गई  - नरेंद्र भारद्वाज ने बताया की


37 वे  दिन लगातार  कांग्रेस रसोई प्रहलादगढ़ी  द्वारा चलाये गए राहत अभियान के अंतर्गत कुछ जरूरत मंद परिवारों को अपने गांव जाने के लिए रेल भाड़े के लिए  आर्थिक मदद की गई वही लगभग 55 विभिन्न स्थानों से आये हुए परिवार  जैसे राजीव कॉलोनी, सपेरा बस्ती प्रहलाद गढ़ी,  प्राइमरी स्कूल के पास  वसुंधरा, झंडापुर गांव आदि  को सूखे  राशन की किट वितरण की गई।
प्रशासन  द्वारा लॉक डाउन में एक दो दिन में  कुछ रिआयते मिल सकती है। 
नरेंद्र भारद्वाज जी का कहना है के जरुरत मंद व्यक्ति की हर सम्भव मदद की जाएगी। 
सहयोग में मनोज भारद्वाज,  सचिन भारद्वाज एवं मनीष भारद्वाज,जीतेन्द्र गौड़ धोबी, राहुल शर्मा, मुनींद्र सिंह बिल्ला, भ्र्मदत्त प्रजापति,  देवा भैया(देवा भईया हेल्प फाउंडेशन ),  आदि रहे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ