Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी की 124वीं मीटिंग, वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हुई

दिल्ली: मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी की 124वीं मीटिंग, वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हुई जिसको फांउडेशन के अध्यक्ष व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने सम्बोधित किया


व जिसमें विभिन्न शैक्षणिक, रोजगारपूरक कौशल विकास, छात्रवृत्तियों एवं ब्रिज कोर्स के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की रणनीति और योजनाओं पर चर्चा एवं निर्णय हुए। मुख़्तार अब्बास नकवी ने बताया कि हेल्थ असिस्टेंट एवं हॉस्पिटैलिटी फैसिलिटेटर के रोजगारपूरक ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक कार्यक्रमों को वर्तमान जरूरतों के अनुसार आगे बढ़ाने पर निर्णय हुआ। एएमयू के वीसी, जो कि मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन के मेंबर भी हैं, ने जानकारी दी कि एएमयू ने 1 करोड़ 40 लाख रूपए "पीएम केयर्स" में सहयोग किया है एवं एएमयू में मेडिकल कॉलेज ने 100 बेड की व्यवस्था कोरोना मरीजों के उपचार के लिए की है।साथ ही एएमयू ने निशुल्क कोरोना टेस्ट की व्यवस्था भी की है, अब तक 9000 टेस्ट कर चुके हैं। साथ ही 3 करोड़ रूपए के एन-95 मास्क, पीपीई, वेंटिलेटर्स आदि मंगाए हैं ताकि उसे जरूरतमंदों के सेहत-सलामती हेतु उपयोग किया जा सके।श्री नकवी ने बताया कि गरीब नवाज स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत 1500 हेल्थ केयर असिस्टेंट को ट्रेनिंग दी गई है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे हैं।कोरोना राहत के लिए बने "प्रधानमंत्री केयर्स" फंड के लिए मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के सभी अधिकारियों, अन्य स्टाफ ने अपने एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है। वीडियो मीटिंग में सचिव रिज़वान उर रहमान(दिल्ली), उपाध्यक्ष अशफाक सैफी(आगरा), कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी(दिल्ली), सदस्य सरदार एस पी सिंह(ग़ाज़ियाबाद), प्रो० तारिक मंसूर, वीसी एएमयू(अलीगढ़), शाहिद रिज़वी(दिल्ली) व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ