ग़ाज़ियाबाद: जब से कोरोना वायरस महामारी ने देश में अपने पैर को पसारा है तब से देखने को मिल रहा है की डॉक्टर टीम, सफाई कर्मचारी,एवं शासन प्रशासन लोगों की सुरक्षा हेतु कहीं ना कहीं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ऐसा ही हमको थाना सिहानी गेट क्षेत्र के मालीवाडा चौक पर सिपाही अपनी ड्यूटी की जिम्मेदारी को समझते हुए धूप में खड़े होकर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से लॉक डाउन के नियमों से अवगत कराता हुआ दिखाई दिया। लोगों को कहा कि कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें। और अपने घरों में ही रहे। सरकार के आदेशों का पालन करें। अगर कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी हो सकती हैं।
0 टिप्पणियाँ