Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री सहायता कोष में बिल्हा के किसानों ने सौपा एक लाख पांच हजार रुपये का चेक

राजेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री को सौंपा चेक


 


 प्रदेश की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए आर्थिक सहयोग से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्राप्त रुपयो में से स्वेच्छा से एक लाख पांच हजार रुपये जमा कर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में इसका चेक मुख्यमंत्री जी को सौंपा।इस दौरान क्षेत्र के 25 किसान भी से शुक्ला के साथ थे।श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बताया कि ये किसान आपसे खुश होकर अपने सहायता राशि प्रदान कर रहे है,किसानों ने कहा कि लॉकडाउन के इस समय मे आपके द्वारा जो नगद राशि खातों में डाली गयी है वह किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि मैंने जो किसानों के सम्मान का वादा किया था। वो ही मैं निभा रहा हु,और किसानों का जो हक है उन तक पहुंचा रहा हूँ, और आप लोग विपदा की इस घड़ी में जो सहायता राशि दे रहे है वो किसानों का बड़प्पन है। इस दौरान श्री शुक्ला सहित चेक सौपने वालो किसान में प्रमुख रूप से सर्वश्री ब्रजेश दुबे, बद्री राजपूत,वीरेंद्र वर्मा,खुशाल राजपूत,विनोद दिवाकर,परदेशी ध्रुवंशी,ब्रजेश शर्मा,नेतराम साहू,विनोद साहू,नानक रेलवानी,धनवाराम कोसले,मनहरण कौशिक,सुरजीत गिल,अभिषेक दुबे,मनोज पाण्डेय,नरेश अग्रवाल,संदीप यादव,डोमार सिंह बरगाह, हजारी भारद्वाज,कृष्ण कुमार दुबे,हनुमान बरगाह,जय सिंह बरगाह,त्रिलोकी वर्मा,रवि वर्मा,रामु सिंह,युगल वर्मा,वीरेंद्र यादव,झुमुक लाल शर्मा,महेंद्र कौशिक,राजाराम ठाकुर,धनुष पाल,धनुष मरावी,अंजीरा राजपूत,कमलेश सिंह बाबा,मनोज साहू,रामखिलावन सासूरजक,मुकेश मिरी,भूषण यादव,आदित्य अग्रवाल,विष्णु धनकर सहित समस्त जन उपस्थित रहे...


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ