Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुंबई से बिहार जा रही ट्रेन में हुआ खूनी संघर्ष, लात घूंसे बेल्ट से हुई मार

लॉकडॉउन 3.0 शुरू हुआ, और केंद्र सरकार की तरफ से देश के कोने कोने में फंसे हुए लोगों को उन्हें उनके घर व्यवस्थित पहुंचाने के लिए ट्रेन में चल अब आने की व्यवस्था की गई


इन ट्रेनों का उद्देश्य केवल और केवल लॉक डाउन में फंसे हुए श्रमिकों को उनके घर सकुशल व सुरक्षित पहुंचाना है। कई ट्रेन चली भी, और वर्तमान में चल भी रही हैं। इन्हीं ट्रेनों में से एक ट्रेन मुंबई कल्याण स्टेशन से चलकर 1200 मजदूरों को लेकर बिहार की ओर रवाना हो रही थी


रेलवे प्रशासन की ओर से इस ट्रेन में भोजन और पानी की व्यवस्था सतना रेलवे प्रबंधन की रहेगी



जब ट्रेन सतना स्टेशन में दोपहर 1:00 बजे पहुंची जहां पर भोजन वितरण को लेकर दो गुटों में आपस में खाने के पैकेट के वितरण को लेकर विवाद बढ़ गया
देखते ही देखते बातों और गाली-गलौज के बीच 


मजदूरों में कहीं संक्रमण ना हो या क्या पता कौन सा मजदूर कोरोनावायरस ग्रसित हो, मगर फिर भी चुपचाप बैठा हो, अनेको शंकाओं/तरह तरह के बातों के इसे डर और भय के कारण सतना रेलवे पुलिस ट्रेन की बोगी डिब्बे के अंदर घुसने की हिम्मत न जुटा पाई केवल डिब्बे की खिड़कियों के बाहर से ही जोर से आवाज देकर और लाठी पीट कर झगड़े को शांत कराने का प्रयास करते रही। झगड़ा काफी देर तक चलता रहा, जिस तरीके से बेल्ट भांजे जा रहे थे, खींचकर लात घूंसे पड़ रहे थे, उछल-उछाल कर फेंका व मारा जा रहा था। देख कर ही स्पष्ट समझ में आ रहा था कि कुछ मजदूरों के हाथ पैर टूटे जरूर होंगे। पर न तो पुलिस ने ट्रेन के डिब्बे के अंदर घुसने की हिम्मत जुटा पाई ना ही किसी के ऊपर कोई कानूनी धारा मुकदमा लगाया, न ही किसी को हिरासत में लिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ