Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर पंचायत पतला के वित्तीय अनिमितताओं की जांच की मांग मुख्य मंत्री से की

गाजियाबाद: नगर तहसील के अंतर्गत नगर पंचायत पतला द्वारा वित्तीय वर्ष 2018- 2019 की सम्परीक्षा आख्या आज दिनांक तक स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग गाजियाबाद कार्यालय में उपलब्ध नहीं करायी है, इसकी जानकारी जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कामना देंवल द्वारा पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा को दी है ।


संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि यह प्रकरण वित्तीय अनिमितताएं एवं भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है और अब यह मामला उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री दरबार में पहुँच गया है ।


नगर पंचायत पतला का वर्ष 2018- 2019 वित्तीय वर्ष जो कि 1अप्रैल से प्रारंभ होता है और आगामी 31 मार्च को समाप्त होता है । नगर पंचायत पतला के चेयरमैन द्वारा वित्तीय वर्ष 2018- 2019 की सम्परीक्षा आख्या सम्परीक्षोपरान्त आख्या स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग गाजियाबाद कार्यालय में नहीं भेजी है । 


संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने नगर पंचायत पतला की वित्तीय वर्ष 2018- 2019 की बैलेंस सीट, आय और व्यय पत्रक, प्राप्तियां और भुगतान विवरण, नकद प्रहाह विवरण तथा अन्य कोई सहायक विवरण, अथवा लेखा अभिलेखा से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों की जांच की मांग की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ