ग़ाज़ियाबाद:देश मे जब से कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फैला है।तब से नगर निगम अधिकारीओ ने अपने क्षेत्रों में सफाई एवं सेनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा। ऐसा ही विशेष ध्यान वार्ड नंबर 12 के पार्षद सत्यप्रकाश
(सत्तो) के पुत्र राहुल (मुलायम )ने अपनी जिम्मेदारी को समझ ते हुये।अपने पूरे वार्ड में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए समय समय पर वार्ड में सेन्टाइज का छिडकाव कराते रहते हैं।ओर गर्मी को देखते हुए मच्छरों का भी अधिक मात्रा दिखाई देते हुए वार्ड में मच्छरों से बचाव के लिए भी दवाई का छिडकाव कराते रहते है।औऱ नालो की सफाई भी बराबर कराते दिखाई देते हैं।जिससे कि नालो में गंदगी जमा न हो।और बीमारियों को रोका जाये।इस सरहानीय कार्य से खुश होकर समस्त वार्ड निवासियों ने पार्षद सत्य प्रकाश (सत्तो)ओर पुत्र राहुल (मुलायम ) का बहुत बहुत आभार जताया।सत्य प्रकाश (सत्तो) ने कहा कि हम अपने वार्ड में बीमारियों को पलने नही देगे।ओर सभी वार्ड निवासियों से अपील करता हु की आप अधिक से अधिक घरो में रहे।ताकि हम सब कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षित रहे।
0 टिप्पणियाँ