Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नॉक डाउन के दौरान देश में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक निकलना मना,

दिल्ली. देश में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इन दौरान सरकार ने कई तरह की रियायतें दी हैं, लेकिन सरकार ने कई प्रतिबंधों को जारी भी रखा है। लॉकडाउन के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिये लोगों की आवाजाही पर शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक सख्त पाबंदी रहेगी।


लॉकडाउन की विस्तारित अवधि के दौरान जोखिम के आधार पर जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकृत कर गतिविधियों के नियमन के लिये नये दिशानिर्देश जारी किये हैं। इस दौरान दौरान विमान, रेल, मेट्रो से यात्रा और सड़क मार्ग से अंतर-राज्यीय आवागमन तथा स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।


गृह मंत्रालय के अनुसार इस दौरान शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान और होटल एवं रेस्तरां सहित आतिथ्य सत्कार सेवाएं, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम और राजनीतिक, सांस्कृतिक आयोजन स्थल तथा धार्मिक स्थल लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ