अलवर:- एन ई बी थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक युवा पत्रकार समाचार जगत के संवाददाता राजेश शर्मा पर परिवार सहित धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया।
लोगों ने घायल पत्रकार को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय अस्पताल में कराया भर्ती जहां उनका उपचार जारी है पत्रकार अपने निवास पर खड़े थे पीछे से आए 5-6 परिवार सहित सदस्यों ने पत्रकार पर धारदार हतियार से हमला बोल दिया,उनकी चीख सुनकर लोग दौड़े तो हमलावर मौके से भाग निकले। लोगों ने लहूलुहान राजेश शर्मा को अस्पताल पहुंचाया।वहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। राजेश शर्मा पर हमला करने वाले युवक पडोसी ही बताए जा रहे हैं। पत्रकार पर हमले की इत्तला मिलते ही कई पुलिस अधिकारी व पत्रकार मौके पर पहुंच गए।
0 टिप्पणियाँ