बुढ़ाना। कस्बे के पत्रकार सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी से मिले। जिन्होंने ज्ञापन देकर क्षेत्र में फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की। सीओ ने फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पत्रकारों द्वारा सीओ को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि बुढ़ाना क्षेत्र मे कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर तथ्यहीन व सनसनीखेज खबरे चला कर लोगों को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा फर्जी प्रेस आईडी व वाहनों पर प्रेस लिखकर अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है तथा सरकारी कार्यक्रमों में अव्यवस्था और असुरक्षा का माहौल भी बन रहा हैं। पत्रकारों को समाचार संकलन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में फर्जी पत्रकारों की जांच कर उन पर विधि संगत कार्यवाही करने की मांग की गई। सीओ से मिलने वालों में एसपी मलिक, अहसान कुरैशी, दीपक राठी, प्रदीप मित्तल, अरविन्द कुमार, नरेंद्र सैनी, बासिद सैफी आदि पत्रकार शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ