गाजियाबाद में सांझी रसोई का 34वा दिन था अब तक महानगर 59000 पैकेट भोजन का वितरित किए जा चुके हैं महानगर गाजियाबाद में वार्डों में भोजन वितरित किया।
कंपनी बाग कार्यालय मनोज कोशिक महानगर अध्यक्ष बाबूराम शर्मा राम शर्मा मुकेश आनंद बलजीत भाटी द्वारा महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के मुख्य द्वार पर गरीब रिक्शा वाले फुटपाथ पर गुजारा करने वाले व दिहाड़ी मजदूरों को भोजन का वितरण किया गया मनोज कौशिक रतनदीप बलजीत भाटी वैभव चोपड़ा सुरेंद्र शर्मा जय आशीष कुमार अमित कुमार बंटी और आशुतोष गुप्ता गुप्ता रेलवे स्टेशन मोड पर गरीब मजदूर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को भोजन का वितरण किया लेबर चौक रमते राम रोड और जीटी रोड पर गरीब लोगों को आशीष प्रेमी और आशुतोष गुप्ता भोजन वितरित किया।
अमित कुमार बंटी जय किशन जी अनुज चौधरी पूजा मेहता आशीष कुमार द्वारा नवयुग मार्केट व पुराने बस अड्डा पुल के नीचे भोजन का वितरण गरीब मजदूर व बेसहारा लोगों को भोजन का वितरण किया।
आशीष कुमार प्रेमी और बलजीत भाटी द्वारा मोहित चोपड़ा आशीष कुमार मोहित गौर द्वारा सराय नजर अली व बजरिया में भोजन का वितरण किया गया उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक राम शर्मा मुकेश आनंद आशुतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी अनुज चौधरी मोहित गौर बाबूराम शर्मा बलजीत बाती सुरेंद्र कुमार बबलू वैभव चोपड़ा अमित कुमार बंटी मोहम्मद मंजूर यामीन मलिक रतनदीप सिंह रमेश कुमार रामेश्वर कुमार सुरेंद्र कुमार बबलू साजिद मोहम्मद इमरान आशीष प्रेमी पूजा मेहता यामीन मलिक सुनील कुमार राम शर्मा बलजीत भाटी मंजूर भाई आदि बहुत से पदाधिकारियों ने भोजन बनवह वितरण करने में सहयोग किया अब अब सांझी रसोई पर महानगर अध्यक्ष व महानगर कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से भोजन बनाया क्योंकि सभी ने बहुत प्रेम से भोजन बनाया और पैकिंग कर महानगर गाजियाबाद में सांझी रसोई का जो संकल्प है जब तक लोग कौन रहेगा जब तक सांझी रसोई इसी तरीके से कार्य करती रहेगी इसी तरीके से कार्य करते रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ