दिल्ली। लॉकडाउन पीरियड में जब लोगों के रोजी-रोजगार ठप हैं, ऐसे में रोजगार के लिए दो योजनाओं में आवेदन मांगे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 10 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र में किए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये ऋण का प्रावधान है। ग्रामीण क्षेत्र में इकाई स्थापित करने के लिए अधिकतम 35 और शहरी क्षेत्र में इकाई लगाने के लिए 25 फीसद सब्सिडी भी मिलेगी। लेकिन सब्सिडी उसी आवेदक को मिलेगी जिसने केंद्र और राज्य सरकारों की किसी अन्य योजना में सब्सिडी का लाभ नहीं लिया होगा। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता, विशेष कैटेगरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित प्रमाण पत्र एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना जरूरी है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लोहार, बढ़ई, दर्जी, नाई, हलवाई, सोनार, राजमिस्त्री, कुम्हार, टोकरी बुनकर और मोची ट्रेडों से जुड़े कारीगरों को टूल किट दिया जाना है। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए आवेदन करने को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास और जाति प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है।
विस्तृत जानकारी के लिए जिला उद्योग केंद्र अथवा पटल सहायक के मोबाइल नंबर 7521984368 पर संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार चौरसिया का कहना है कि ऑफलाइन आवेदन किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ