Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रवासी मजदूरों को तहसील प्रशासन की ओर से घर वापसी में सहूलियत प्रदान करते हुए उन्हें राशन किट का वितरण की गई

अंबेडकरनगर आलापुर. में देश के विभिन्न प्रांतों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से वापस आ रहे आलापुर तहसील क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों को तहसील प्रशासन की ओर से घर वापसी में सहूलियत प्रदान करते हुए उन्हें राशन किट का वितरण भी किया जा रहा है। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को घर वापसी के साथ साथ 15 दिन के भोजन की व्यवस्था हेतु राशन किट वितरित की जा रही है।


जिसमें चावल, आटा, दाल, चना, आलू, मसाला, हल्दी, नमक, तेल एवं अन्य सामग्री भी प्रदान की जा रही है। उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह सहित तहसील क्षेत्र के समस्त राजस्व विभाग एवं पुलिस महकमे के कर्मी राशन किट का वितरण करने में लगे हैं। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक अब तक लगभग 700 मजदूरों को राशन किट वितरित की जा चुकी है। जिन गांवों के ज्यादातर प्रवासी मजदूर राशन किट से लाभान्वित हुए हैं। उनमें चहोडा़ शाहपुर,औराव, नवागांव बिड़हर, इसौरी नसीरपुर, गोविंद साहब, अहिरौली, माडरमऊ, जमलपुर, आरोपुर, शाहपुर बनगवां, न्योरी, लोनीडीह, चक बसहिया, नरियांव, नई बाजार, गिरौया बाजार, जहांगीरगंज, उधरनपुर, कम्हरिया, नरवा पीतांबरपुर, रामबाग, बड़ागांव, पटना मुबारकपुर, अछती, दुमदूमा सहित कई अन्य गांव शामिल हैं।
जहां प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बाद उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा उन्हें राशन किट प्रदान की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ