बेहट(सहारनपुर) बेहट कस्बे में सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद कस्बे में गुटखा-तंबाकू भारी मात्रा में बेचा जा रहा है!
गुरुवार को बेहट पुलिस द्वारा छापा मारकर एक व्यापारी सहित कई लोगो को भारी मात्रा में गुटखा- तंबाकू व बीड़ी के साथ गिरफ्तार किए जाने की खबर है! सूत्रों की माने तो कुछ दिन पहले भी इसी व्यापारी का गुटखा-तंबाकू-बीड़ी से लदा एक वाहन (छोटा हाथी) पकड़ लिया था मगर कुछ दलालों के हस्तक्षेप के बाद उसे बाइज़्ज़त रिहा कर दिया गया था! एक बार फिर पकड़े गए व्यापारी को छुड़ाने के लिए दलालों ने खूब जोर लगाया हुआ है, अब देखना ये होगा कि पुलिस सरकार के आदेशों पर।अमल करती है या फिर दलालों के।दबाव में सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले व्यापारी पर कार्यवाही करती है।
0 टिप्पणियाँ