विधायक नंदकिशोर गुर्जर के अनुरोध पर स्कूल एसोसिएशन ने दिया 500 जरूरतमंद लोगों को राहत किट, कहा मिलकर जीतेंगे कॅरोना से जंग
लोनी में प्रस्तावित फाॅरेस्ट सिटी और नवनिर्मित इंटर काॅलेज का किया निरीक्षण, दोहराई लोनी के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता। बुधवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्रीय स्कूल एसोसिएशन के साथ बैठक में कॅरोना महामारी से संघंर्ष में जरूरत मंद लोगों की मदद की बात रखी। इस दौरान स्कूल प्रशासन ने क्षेत्रीय विधायक के की अनुरोध पर 500 लोगों के लिए राहत किट देने का निर्णय लिया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर बैठक में एसडीएम, अधिशासी अधिकारी और तहसीलदार ने एसोसिएशन द्वारा दिए गए राहत किट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं दूूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में बनने वाले सिर्टी फाॅरेस्ट और नवनिर्मित इंटर काॅलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा।
*विधायक ने दिया स्कूल एसोसिएशन का धन्यवाद, कहा मिलकर जीतेंगे कॅरोना से जंगः*
एसोसिएशन के साथ बैठक स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर समेत एसडीएम खलिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता और तहसीलदार प्रकाश सिंह के मौजूदगी में हुई। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस समय सभी सक्षम लोग जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए और क्षेत्र के विकास में और सुख-दुख में हमेशा स्कूल संगठन खड़ा हुआ है इसलिए इस दौरान भी एसोसिएशन को आगे आना चाहिए। विधायक के अनुरोध पर तत्काल एसोसिएशन के सदस्यों ने 500 जरूरतमंद लोगों के लिए राहत किट का प्रबंध किया जिसे हरी झंडी दिखाकर वितरण के लिए रवाना किया गया। इस दौरान विधायक ने सभी सरकारी रसोईयों और विधायक रसोई का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता और लोगों तक पहुंचाए जा रहे व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान विधायक ने व्यवस्था में लगे भाजपा, संघ, बजरंग दल और विहिप के सभ कॅरोना योद्धाओं का धन्यवाद देकर हौसलाअफजाई की। नवनिर्मित इंटर काॅलेज और प्रस्तावित सिटी फाॅरेस्ट का विधायक ने किया निरीक्षण, कहा जल्द लोनी बनेगी हाईटेक सिटी
विधायक ने प्रेम नगर में नवनिर्मित कन्या इंटर काॅलेज का शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा। साथ ही विधायक ने कहा कि मौजूदा सत्र से ही भव्य विद्यालय का शुरू होना निराशा के दौर में जनता में एक सकारात्मक उर्जा का संचार करेगा। क्षेत्र में इस भव्य एवं सभी सुविधाओं से युक्त इस विद्यालय से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर देश-विदेश में लोनी का नाम रोशन करेंगे। हमने क्षेत्र में शिक्षा का स्तर अन्य एनसीआर क्षेत्रों के स्तर तक लेकर जाएंगे इसके लिए प्रतिबद्ध है और समय-समय पर शिक्षा विभाग में इंफ्रांस्ट्रक्चर और शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने के लिए सभी कार्य किए जा रहे है।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के ड्रीम पोजेक्ट ‘फोरेस्ट सिटी’ का भी वन विभाग व प्रशासन के साथ दौरा कर बन रहे प्रस्ताव की जानकारी ली। विधायक ने कहा हमने चुनाव के समय ही जनता से वादा किया था कि हम लोनी को एक हाइटेक सिटी बनाएंगे जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिए एक म्युजिकल एवं नौकायान आदि की व्यवस्था होगी और लोगों को मनोरंजन के लिए अपने बच्चों को लोनी से बाहर नहीं ले जाना पड़ेगा। इस दिशा में हम आगे बढ़ चुके है और आने वाले वर्षो में सिटी फाॅरेस्ट के निर्माण से लोनी एक हाइटेक एवं हिरयाली युक्त सिटी में शामिल हो जाएगा। हमने शुरू से कहा कि लोनी में हर विभाग में विकास को सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। दूसरी तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को राजपूत एकता समिति ने तलवार भेंट कर सम्मानित कर कहा कि भ्रष्टाचारी, अत्याचारी व अधर्मियों की कोई जाति और धर्म नहीं होता है। जनप्रतिनिधियों का राजधर्म है कि वो धर्म स्थापना और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़े यहीं क्षत्रिय धर्म और राजधर्म है। हमेशा से राजपूत समाज ने सदैव धर्म स्थापना और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और इस समय भी इस लड़ाई को लड़ने वाले के साथ है।
0 टिप्पणियाँ