महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसईया उइके ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए किये गए कार्यों की सराहना की है। राज्यपाल ने कहा है कि एनएसएस युवाओं में सेवा भावना और नेतृत्व की भावना के बीज का रोपण करता है। मैं स्वयं एनएसएस से जुड़ी रही और यह महसूस किया। इसके कारण मुझे समाज सेवा करने की प्रेरणा मिली।
राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ मिलकर लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है। कुछ स्थानों पर भोजन, मास्क और सेनिटाइजर वितरण में भागीदारी निभाई जा रही है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चिन्ह भी बनाए जा रहे हैं। ये समस्त कार्य सराहनीय हैं। इन स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सहयोग से हम देश-प्रदेश को कोरोना से मुक्त करने में सफल होंगे।
0 टिप्पणियाँ