Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रामकोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में जांच के लिए उमड़ी भीड़

बड़ी संख्या में प्रवासी। इन वजहों ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में अजब हाल कर दिए। कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से २००लोगो तक की भीड़  अस्पताल में जुट गई ।


अस्पताल प्रशासन ने आला अफसरों को खबर कर दी। जैसे-तैसे हालात काबू में आए। समाचार लिखे जाने तक तक भीड़ हटने का नाम नहीं ले रही थी।


अस्पताल में सुबह ८बजे  तक हालात सामान्य रहे। इक्का-दुक्का लोग ही जांच कराने आते रहे। इसके बाद स्थितियों में तेजी से बदलाव आया। एकाएक भीड़ बढ़ने लगी। अभी तक का आंकड़ा देखा जाए तो अस्पताल में जांच के लिए कल दिन में अधिकतम ३०से ४०लोग ही आए हैं। शनिवार को ऐसा नहीं था। आंकड़ा १००को पार कर गया। दोपहर १२बजे तक यह संख्या बढ़ककर १८० तक पहुंच गई। बाहर से आए सभी लोग जांच कराना चाहते थे। चूंकि बिना रिपोर्ट के किसी को घर जाने की अनुमति नहीं है । खबर लिखे जाने तक ६० लोगों की स्क्रीनिंग की  जा चुकी  थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ