Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सामाजिक संस्था नेफोमा ने पुलिस जवानों को कोरोना से बचाव के लिए एसीपी 3 को सौपी 100 फेस सील्ड हेलमेट

नोएडा: सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा ग्रेटर नोएडा, नोएडा में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की चारों तरफ सराहना हो रही है कोविड-19 लॉक डाउन जब से सरकार द्वारा किया।


नेफोमा ने तत्परता दिखाते हुए जो गरीब, मजदूर, महिलाएं और  बच्चे लॉक डाउन की वजह से जहां पर अलग अलग क्षेत्रों में फंसे हुए थे उनको सूखा राशन बांट कर और अपनी रसोई चलाकर उनको भोजन पहुंचाने का कार्य किया गया
आज इसी क्रम में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा नोएडा के एसीपी 3 विमल कुमार को 100 फेस शिल्ड करोना कोविड-19 से बचाव के लिए दी गई नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया फेस शिल्ड हेलमेट जो हमारे पुलिस के जवान अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी सर्विस दे रहे हैं उनको कोरोना से सुरक्षित रखने में सहयोग करेगा, व उनकी जिम्मेदारी भी हम सभी सामाजिक संगठनों की बन जाती है जिसके तहत आज 100 फेस शील्ड दी गई हैं आगे भी जहां पर जरूरत होगी नेफोमा वह कार्य बखूबी करती रहेगी हमने पहले भी मास्क, ग्लब्स का वितरण किया है और रसोई में 12 सौ लोगों को खाना बना कर दिया जा रहा है पुलिस अधिकारी को सील देने में नेफोमा सदस्य उमेश कुमार, नितिन राणा, पंकज आदि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ