भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की बार बार अपील कर रहे हैं और लॉकडाउन कर कोरोना से देश के प्रत्येक नागरिक को बचाने की कोशिश की जा रही हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की खोड़ा मकनपूर नगरपालिका परिषद के वार्ड न०19 से सभासद जगदीश प्रसाद ममंगाई ने डोर टू डोर जाकर सेनेटाइज कर कोरोना का खात्मा करने में लगे हुए हैं। जहां पूरा देश लॉकडाउन होने से घर में कैद हो कर आराम फरमा रहें हैं और मोबाइल से चेटिंग कर रहें।
जी हां आपको अवगत कराएं की कोरोना से लोगों को बचाने के लिए स्वयं जगदीश प्रसाद ममगाई लोगों के घरों को सेनेटाइज करने में लग गये हैं और सभी लोगों में जागरूकता का तरीका आ जाय तो कोरोना से जिला व देश से खात्मा होने में देर न लगे। इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी लक्ष्मी नेगी ने जागरूकता बढ़ाने के लिए लोगो से कहा कि कहीं बाहर से घर के अंदर आने पर घर का दरवाजा न छुएं। दरवाजा खोलने के लिए घर के अंदर से ही किसी को बुलाएं। घर में प्रवेश करते ही हाथ और मुंह को 20 सेकंड तक साबुन से धोएं। ध्यान रहे, कोरोना वायरका खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में हमें बाहर से घर के अंदर आने के नए नियम सीखने होंगे।इस दौरान नगर पालिका के क्रमचारी देवेन्द्र कुमार , लक्ष्मी नेगी, मुहिम में लगे रहें।
0 टिप्पणियाँ