Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शनिवार की रात को पत्रकार के घर के पास गुंडागर्दी करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस की तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई की सभी सराहना कर रहे


बिलासपुर। शनिवार की रात को तालापारा विनोबा नगर रोड में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल दुबे के साथ में असामाजिक तत्वों के द्वारा बिलावजह बदतमीजी की गई और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। यह दुस्साहस करने वाले असामाजिक तत्वों ने विगत एक माह से रात के समय उस पूरे क्षेत्र में  हुल्लड़ और‌ हुडदंगई कर वहां रहने वाले नागरिकों की नाक में दम किया हुआ था। मना करने पर उल्टे ये तत्व स्थानीय नागरिकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो जाते थे। कल रात को वरिष्ठ पत्रकार कमल दुबे ने रात्रि के समय हंगामा करने वाले इन तत्वों को मना किया तो उल्टे वे श्री दुबे पर ही आक्रामक से हो गए।उन्होंने न केवल श्री कमल दुबे से गाली गलौज की। वरन उनके हाथ से मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया। इस बात की जानकारी तत्काल सोशल मीडिया के जरिए पुलिस अधिकारियों को मिलने पर पुलिस महकमे ने पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई की और इस क्षेत्र में लोगों के लिए सरदर्द बन रहे असामाजिक तत्वों को धर दबोचा। हालांकि इन तत्वों की ओर से पुलिस महकमे के अधिकारियों को एप्रोच वाले फोन भी किए गए।लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। पुलिस अधिकारियों को उनकी इस भूमिका और तत्परतापूर्वक कार्रवाई के लिए बहुत-बहुत साधुवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ