Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिखों के पांचवे धर्मगुरु श्री अर्जुन देव जी महाराज के 424 वे शहीदी दिवस पर भीगी आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई: गुरप्रीत सिंह

गाजियाबाद : इस लॉक डाउन के चलते सिक्खों के पांचवे धर्मगुरू श्री अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा इंदिरापुरम द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने गुरुद्वारे में पहुंचे भक्तों के लिए छबील लगाई गईl


इस मई महीने में भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए छबील लगाई गई जिससे इस तपती जलती गर्मी में लोगों को शीतलता छबील पीकर तपिश से राहत मिलती हैl


इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने बताया कि 1606 ईसा पूर्व श्री अर्जुन देव जी महाराज को मुगल बादशाह जहांगीर के वजीर चंदू ने गुरुजी के बारे में जहांगीर को भड़का दिया था l


जहांगीर बगैर सोचे समझे अर्जन देव जी को इस तपती जल्दी गर्मी में मानवीय यातना देकर उनको तपते तवे पर बैठाकर उनके ऊपर जलती हुई रेत से स्नान कराया था और जब जहांगीर का मन नहीं भरा तो उन्होंने गुरुजी को खोलते तेल के कढ़ाई में डाल कर शहीद कर दियाl


इस अवसर पर समूचा सिक्स समुदाय उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता है उनकी इस शहादत को अपनी भीगी आंखों से श्रद्धांजलि देते हैं और पाल शर्मा ने भी उन्हें अपने शहादत दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा ने भी शहादत को याद करते हुए कहा उनके बताए मार्ग पर चलते हुए अपना जीवन यापन करना चाहिए और अपने देश के किसी भी काम आने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए इस अवसर पर नाम एसपी सिंह जसवीर सिंह रेखी कपिल सूरी जसविंदर सिंह सुरजीत सिंह सग्गू संत सिंह सुरजीत सिंह घई सुरजीत सिंह गुरजीत सिंह कुलजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहेl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ