साहिबाबाद :वार्ड 83 के पार्षद पंडित आशुतोष शर्मा व साहिबाबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रधान प्रवीण भाटी की देखरेख में सफाई सुपरवाइजर सतीश द्वारा श्याम पार्क एक्सटेंशन में जगह-जगह सफाई अभियान चलाकर कूड़ा उठाया और और श्याम पार्क एक्सटेंशन के A ब्लॉक Bब्लॉक C ब्लॉक D ब्लॉक पंचशील पार्क पत्थर मार्किट वह मुख्य बाज़ारों में मार्किट में l
सैनिट्राईजर करायाए जानकारी देते हुए प्रधान प्रवीण भाटी ने कहा क्षेत्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है इसके लिए उन्होंने सफाई कर्मचारियों का विशेष धन्यवाद किया तथा क्षेत्रीय पार्षद आाशुतोस शर्मा का भी सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की है कि नगर निगम द्वारा इसी प्रकार से संपूर्ण क्षेत्र के साथ पूरे ट्रांस हिंडन क्षेत्र में तथा जिले में भी संपूर्ण साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तभी क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी से निजात पाई जा सकती है इसके लिए समस्त नागरिकों व्यापारी भाइयों की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर के सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें और नगर निगम के साथ मिलकर के अपने गली मोहल्ले घरों व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सफाई में सहयोग करें उन्होंने जनता से निवेदन किया है कि सभी लोग हाथ धोएं साबुन से सैनिटाइजर से तथा सार्वजनिक स्थानों पर उचित दूरी बनाकर के बैठे हैं मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं और सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें और बीमारी से बचें और लोगों को भी सावधान करें जागरूक करेंl
0 टिप्पणियाँ