Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वैश्विक महामारी के चलते खालसा हेल्प ने अपनी जानकी परवाह किए बगैर लोगों के घर जाकर दी खाद्यान्न सामग्री, लोगों के खिले चेहरे: गुरप्रीत सिंह

, गाजियाबाद : कोरोना वायरस के चलते देश में लॉक डाउन है लगभग 60 दिनों से देश लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है सरकार ने कुछ क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान ढील दी है सरकार ने गरीबों को राशन उपलब्ध कराया था लेकिन जिन गरीबों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं थे या जिनका राशन कार्ड से नाम कट गया था उनको सरकार के नुमाइंदों ने राशन नहीं दिया और सरकार के द्वारा कोई सहायता उन तक नहीं पहुंची गुरुद्वारा सिंह सभा इंदिरापुरम मुहिम के तेहत खालसा हेल्प नाम से आज शुरू किया गया हैl


खालसा हेल्प के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आज गाजियाबाद के गांव मोहदीनपुर, गोदाना गांव में लगभग 100 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री तथा हैंड सैनिटाइजर मास्क चप्पल आदि घरेलू सामान लोगों को बांटा गयाl


उन्होंने बताया खालसा हेल्प के माध्यम से समूचे देश में जल्द से जल्द एक संगठन खड़ा होने जा रहा है इस संगठन के पदाधिकारी गण आपदा प्रबंधन में निपुण होंगे और देश में यदि कोई आप दा आती है तो हमारे खालसा हेल्प के सदस्य वहां पर लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे आज हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर 100 परिवारों को उनके घर जाकर खाद्यान्न सामग्री वितरण की गई इस अवसर पर उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर0 7838343712, जारी किया है l


यदि किसी को पूरे देश में कहीं भी किसी भी प्रकार की हेल्प की आवश्यकता पढ़ती है तो इस नंबर पर बेरोक टोक कॉल कर सकता है उसकी हेल्प तुरंत की जाएगी इस अवसर पर जगदीश्वर सिंह कपिल सूरी सुरजीत सिंह राजू सुरजीत सिंह इंदर खुराना महेंद्र सिंह सोढ़ी जसवीर सिंह रेखी सुरजीत सिंह जसवंत सिंह गंगू दीपक अरोड़ा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी दयाल बाबा 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ