किसी खेल प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने आए दो कैन्याई नागरिक जिडियोन और इशाक लॉकडाउन के कारण ग्राम छ्परोला मे फंस गये l
जैसे ही किसी स्थानीय नागरिक के सहयोग से सेवा भारती की हैल्प लाईन पर मदद की गुहार लगाई, तुरंत आर एस एस संस्था के गाज़ियाबाद विभाग प्रचारक प्रवीर कुमार ने दोनो विदेशी नागरिको की राशन सम्बंधित समस्या हल कराई और सेवा भारती के मन्त्री राजेश गर्ग को दोनो विदेशी नागरिको की हर सम्भव मदद करने की जिम्मेदारी सौपी, राजेश गर्ग ने बताया कि दोनो विदेशी नागरिकों की हर जरुरत को निरंतर पुरा किया जा रहा है और सेवा भारती के सहयोग से दोनो विदेशी नागरिक बहुत खुश हैं और दोनो विदेशी नागरिको को उनके देश भेजने की प्रक्रिया मे भी सेवा भारती उन्हे सहयोग कर रही है, राजेश गर्ग ने बताया की दोनो विदेशी नागरिको को उनके देश जाने मे लगने वाले खर्च को सेवा भारती द्वारा वहन किया जायेगा
0 टिप्पणियाँ