Hot Posts

6/recent/ticker-posts

WHO की चेतावनीः भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है लॉकडाऊन में ढील

इंटरनेशनल न्यूज : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लॉकडाउन में ढील को लेकर भारत समेत कुछ अन्य देशों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते WHO ने चेतावनी देते हुए कहा है।


कि सरकारों को प्रतिबंधों में ढील देते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। 'कोविड-19' पर WHO की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक प्रश्न के उत्तर में संगठन के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे. रेयान ने कहा कि लगभग सभी देशों में नए मामले बढ़ रहे हैं जबकि कुछ देशों में कम भी हो रहे हैं।


संख्या के साथ ही उन देशों में इस महामारी से आसन्न खतरे को देखते हुए वह सबसे ज्यादा भारत, रूस, बंगलादेश, अफगानिस्तान, सूडान, फिलिस्तीन, यमन जैसे देशों तथा दक्षिण और मध्य अमेरिका जैसे क्षेत्रों को लेकर चिंतित हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ