Hot Posts

6/recent/ticker-posts

योगी सरकार का एक्शन इंदिरापुरम थाना इंचार्ज को औरैया में हुए ट्रक हादसे का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया

गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाना इंचार्ज को औरैया में हुए ट्रक हादसे का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया लेकिन सीओ जो कुछ नही कर पा रही है बो चौकी इंचार्ज जो उगाई के अतिरिक्त कुछ करता नही है उसको कब निलंबित किया जाएगा । सीओ का कार्य समझ से परे है खोडा में आये दिन लगातार केस मिल रहे है चारों तरफ से सील है उसके बाबजूद खोडा से निकलने वाले मजदूरों की संख्या हाइवे पर ज्यादा है इसमें किसको दोषी माना जाय ? खोड़ा इंचार्ज की लापरवाही से आज खोडा में इतने केश बड़े है डीएम के आदेश के बाबजूद भी दूकानों के बन्द होने का कोई समय नही था । नोएडा पुलिस को एक दिन के लिए खोडा सीमा से हटा दिया जाय उसके बाद रोड पर सिर्फ आदमी ही आदमी दिखेगा । सीओ ने कभी सख्ती की ही नही और ना ही काम करने के तरीके को समझा । इतने बड़े हादसे में चौकी इंचार्ज अभयखण्ड सीओ इंदिरापुरम , खोडा इंचार्ज भी दोषी है । 13 मई को खोडा से निकले 70 मजदूरों के कारण बिशरख पुलिस और विजयनगर पुलिस आमने सामने थी क्या ये लापरवाही नही खोडा इंचार्ज की ? ये एक उदाहरण है ऐसे उदाहरण रोज सुबह से लेकर देर रात तक देखे जा रहे है । कब जागेगा प्रशासन ?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ