गाजियाबाद : आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च दिल्ली-मेरठ रोड, मुरादनगर सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एंड रिसर्च, मुरादनगर में दिनांक 19 जून, 2020 को नेशनल पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री डे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सामान्य और मौखिक स्वास्थ्य के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये और बताया कि कैसे आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप हमेशा से सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले उपचार के साथ रोगियो के लाभ के लिए काम कर रहा है। आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप समुदाय की मौखिक स्वास्थ्य आवष्यकताओं के रिकार्ड भी रखता है। साथ ही साथ उन ज़रूरतों को पूरा करने के लिए रणनीतियों की योजना बनाता है। जो आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदो और समुदाय के वंचितों को मौखिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। आई0टी0एस डेन्टल काॅलिज मुरादनगर का उद्देश्य दतं चिकित्सा में योगदान देना तथा उससे सम्बन्धित सभी बीमारियों को दूर करना जिससे पूर्ण समाज को दंत रोगो से मुक्ति दिला सके तथा स्वस्थ समाज स्थापित कर सके जिसके लिए विद्यालय समय-समय पर फ्री कैम्पो के साथ-साथ अनेक सेटेलाइट क्लीनिकों के द्वारा उपचार में अग्रसर रहता रहा है।
नेशनल पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री डे हर वर्ष 19 जून को मनाया जाता है। यह एक स्वस्थ मुँह के लाभों के लिए जश्न मनाने और मौखिक स्वास्थ्य के आसपास के मुद्दों के बारे में देशभर में जागरूकता को बढ़ावा देने और बूढ़े और युवा सभी के लिए मौखिक स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने का दिन है। यह दिन देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सक की प्रेरक भूमिका को भी याद दिलाता है जो समुदाय के वंचित क्षेत्रों को जागरूक करने के लिए है जो मौखिक स्वास्थ्य रखरखाव के बारे में जागरूक नही है।
इंडियन एसोसिएशन आफ पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री की शुरूआत 1993 में केवल 24 सदस्यों के साथ हुई थी, आज सदस्यता की ताकत लगभग 2000 है। यह आज दुनिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सकों की सबसे बड़ी संगठित संस्था है। परिभाषा के अनुसार, सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा मौखिक रोगों को रोकने और संगठित सामुदायिक प्रयासों के माध्यम से सभी मौखिक ऊतकों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की कला और विज्ञान है। इसलिए एसोसिएशन ने 2015 में समुदाय के साथ जुड़ने और प्रत्येक वर्ष के 19 जून को नेशनल पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री डे मनाने का फैसला किया था। यह विष्वभर में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। यह कार्यक्रम 19 जून 2015 को नेल्लोर में नौवें नेशनल पी0जी0 सम्मेलन में राष्ट्र को समर्पित किया गया था।
इस संदर्भ में, आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के द्वारा बी0डी0एस0, इंटर्नस एवं एम0डी0एस0 के छात्रों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। आनलाइन क्विज प्रतियोगिता कोविड-19 महामारी में दंत चिकित्सक की भूमिका विषय के साथ आयोजित की गई थी। क्विज़ के माध्यम से छात्रों को कोविड-19 के बारे में अत्यंत महत्वपूर्ण ज्ञान वृद्धि बढ़ाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस प्रतियोगिता ने छात्रों को किताबों और समाचार पत्र पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कोविड-19 महामारी में दंत चिकित्सा की भूमिका विषय पर डिजिटल पोस्टर भी बनाए गये और कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के महत्व पर भी चर्चा की गयी।
इसके अलावा, विभाग द्वारा सोशल मीडिया जागरूकता अभियान शुरू किया गया था। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के बारे मे संदेश फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ाॅर्म पर डाले गये। छात्रों ने नेशनल पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री डे के जश्न के लिए रचनात्मक टैगलाइन के साथ अपनी सेल्फी भी पोस्ट की। छात्रों ने उत्साह पूर्वक सभी गतिविधियों मे सक्रिय भागीदारी निभाई। इसके अलावा छात्र कोविड-19 महामारी के बारे में विष्वभर में संदेश फैलाने के महत्व को समझते है। प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। क्विज और डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ई-सर्टिफ़िकेट देके सम्मानित किया गया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
0 टिप्पणियाँ