Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आजाद भारत में आज भी जनता असमानता, शोषण, बेरोजगारी और अन्याय की शिकार, शिक्षा से ही होगा उज्जवल भविष्य: रामदुलार यादव

साहिबाबाद : वीवा एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा वीवा इन्टर नेशनल पब्लिक स्कूल अर्थला के प्रांगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना में जन-जागरण करते हुए प्रवासी मजदूरों के पलायन व जरुरतमंदों में खाद्य सामग्री भोजन के पैकेट, बिस्कुट, पानी तथा कोल्ड्रिंक वितरण करने में ‘सहयोगी’ तथा समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों में खाद्य सामग्री पहुँचाने में सहयोगी समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद रविदत्त निमेष ने, आयोजन प्रमोद कुमार वीवा अध्यक्ष वीवा एजुकेशनल ट्रस्ट ने किया, राम दुलार यादव शिक्षाविद मुख्य अतिथि ने भी कार्यक्रम में भाग लिया|


कार्यक्रम में वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समजवादी पार्टी, सरदार मंजीत सिंह अध्यात्मिक गुरु, विजय भाटी, दयाल शर्मा, डा0 अनिल कुमार गोल्डमेडलिस्ट को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया| 


    समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी विचारक राम दुलार यादव ने कहा कि गम्भीर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पलायन करने वाले मजदूर भाई, उनका परिवार बहुत ही संकट में बेहाल, भूखा, प्यासा, दर-दर ठोकरें खाता अपने जन्म भूमि की ओर पलायन कर रहा था उस विपरीत परिस्थितियों में जिन भाइयों ने उनके भोजन, पानी का इंतजाम कर उनकी पीड़ा को समझा, दुःख-दर्द में उनका साथ दिया, हम इस अवसर पर उनका अभिनन्दन करते हैं, जनपद में जिन्होंने लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद परिवारों में खाद्य सामग्री पहुँचाया उनका आभार व्यक्त करते हैं, स्वागत करते है|


   राम दुलार यादव ने कहा कि हमें आजादी तो मिली लेकिन आज भी हम असमानता और शोषण के शिकार हैं, कोरोना वैश्विक महामारी ने हमारी आर्थिक विकास की पोल खोल दी, एक झटके में ही यहाँ पर 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो गये| लाखों मजदूरों ने भोजन और पानी के अभाव में शहरों से अपने गांवों की ओर पलायन कर दिया, अप्रत्याशित कष्ट झेलते हुए वे लॉकडाउन में पैदल अपने घर चल दिये, क्योंकि शहरों में उन्हें संरक्षण न मिल सका, मेरा मानना है कि अशिक्षा के कारण हम असमानता और शोषण के शिकार हैं, जब तक देश में शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक से अधिक धन बजट में खर्च नहीं होगा, तब तक हम शोषण विहीन, समता मूलक समाज नहीं बना पायेंगें| आप लोग शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान सीमित संसाधनों से कर रहे हैं, बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे है, बधाई के पात्र हैं| 


  कार्यक्रम के अध्यक्ष रविदत्त निमेष ने सभी सम्मानित साथियों का आभार व्यक्त किया| वीवा एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद कुमार वीवा ने मुख्य अतिथि को अभिनन्दन पत्र भेंट किया| कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन राम पाल सिंह, डा0 गुलशन कुमार, रविदत्त निमेष संरक्षक, प्रमोद कुमार वीवा, सोनू सिंह, शाहिल कपूर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ