Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आठ जून से खुलेंगे गाजियाबाद के सिद्धपीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के कपाट, भक्त कर सकेंगे दर्शन एवं जलाभिषेक

 गाजियाबाद: स्थित प्राचीन दुधेश्वरनाथ मंदिर एवं पुरे देश मे कोराना वायरस covid19 के कारण करीब ढाई महीने से बंद आठ जून से मंदिरों के कपाट खोलने की मंजूरी मिल गई है। अब भक्त भगवान के दर्शन एवं पुजा पाठ अभिषेक कर सकेंगे। ऐसे गाजियाबाद प्राचीन सिद्धपीठ श्री दुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमंहत नारायण गिरिजी महाराज ने कहा कि आठ जून से गाजियाबाद जिला प्रशासन एव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत सभी तरह की सावधानियों का पालना किया जाएगा।जोकि भगवान भोलेनाथ मंदिर के कपाट प्रात:साढे पांच बजे से रात साढे आठ बजे तक खुले रहेंगे। जिसमे सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करना होगा।


जिसमे सभी भक्तों कि सुरक्षा को विशेष ध्यान मे रखते हुए सरकार के सभी नियमो का पालन करना होगा जैसे कि सरकार द्वारा मंदिर के गाइडलाइंस जारी नियमों को भक्तों को पालना करना होगा। जिसमे मंदिर खुलने का समय प्रातःकाल 5:30 बजे से रात्रि 8:30 तक खुलेगा जिसने मंदिर के बाहर हाथ पैर धोना होगा सैनिटाइजर गुफा में होकर मंदिर में प्रवेश करे मुंह पर मास्क लगा कर मंदिर में आये एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना होगा एक दूसरे से दूरी बनाए रखना एवं मंदिर में दर्शन जलाभिषेक के लिए गर्भ ग्रह में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर जलाभिषेक करें जल चढ़ाने के लिए पात्र अपने घर से लेकर आए 


इस अवसर पर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग ने बताया कि मंदिर के कपाट प्रात: साढे 5 से 8:30 बजे खोले जाएंगे। सोमवार को ज्यादा भीडभाड़ होने के कारण भक्तों को जागरूक करने के लिए सेवादारों को तैनात किया जाएगा। सैनिटाइजर भी मंदिर परिसर में रखा जाएगा। जिसमें मंदिर के पुजारी एवं श्रीदुधेश्वर वेद विध्यापीठ के आचार्य एवं छात्रों द्वारा मंदिर के कपाट प्रात: साढे पांच बजे खोले जाएंगे। जिसमें भव्य श्रुंगार एवं आरती होगी उसके तत्पश्चात ही भक्तगणों को भगवान दुधेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया जायेगा।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ