Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अगले दो-तीन दिनों में दस्तक देगा मानसून पूरा यूपी हो सकता है पानी से तरबतर -मौसम विभाग

दिल्ली : मानसून को लेकर खुशखबरी है इसके लिए अब 20 जून तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसून हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी में प्रवेश करने वाली है मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में मानसून की पहली बारिश संभव है सबसे पहले पूर्वांचल के इलाकों में पहुंचेगी बिहार से सटे जिलों में सबसे पहले मानसूनी बारिश होगी उसके बाद मध्य यूपी और तराई का इलाका तरबतर होगा इससे आगे बढ़ते हुए मानसून पश्चिमी यूपी को अपनी आगोश में लेगा और वहां बारिश होगी पूर्वी यूपी के जिलों में मानसून के पहुंचने से 2 से 3 दिनों के भीतर मध्य यूपी के जिलों से होते हुए पश्चिमी यूपी तक मानसून आ जाएगा लोगों को भरी उमस और गर्मी से निजात मिलेगी वैसे तो मानसून का आना समय से 2 से 3 दिनों पहले कहा जा सकता है लेकिन मौसम विभाग स्थिति से दो-तीन दिन पहले या दो-तीन दिन बाद आगमन को भी मानसून का सामान्य समय पर आना ही मानता हैl


आपको बता दें कि बिहार में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है और अब पूर्वांचल के रास्ते उत्तर प्रदेश में भी मानसूनी बारिश का समय आ गया मानसून के पहुंचने से किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी धान की नर्सरी तैयार है और मानसून के पहुंचने के साथ ही इसकी रोपाई का काम शुरू हो सकेगा समय पर धान की रोपाई से न सिर्फ किसानों की समस्या कम होती है क्योंकि उन्हें सिंचाई से राहत मिल जाती है बल्कि धान की पौध भी बेहतर तैयार होती है दूसरी तरफ उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी वैसे तो प्रदेश के किसी भी जिले में भीषण गर्मी का सिलसिला नहीं है लगभग सभी जगहों पर तापमान 40 डिग्री के इर्द-गिर्द ही दर्ज किया जा रहा है यह जरूर है कि उमस बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है बारिश होने के साथ हवाओं के चलने से पिछले 1 हफ्ते से चली आ रही उमस से भी राहत मिलेगी कहते हैं जब तक बौछारें ना पड़े तब तक आम की मिठास वैसे नहीं होती इसके लिए लोग साल भर इस सीजन का इंतजार करते हैं बौछारें पड़ने के बाद डाल का पका आम भी तेजी से बाजार में आ सकेगा साथ ही आम का स्वाद भी पहले से कई गुना बेहतर लोगों को मिल सकेगा अभी छिटपुट बारिश से ही शहरों में जलजमाव का आलम देखने को मिला था ऐसे में मानसून की बारिश के बाद के शहरों में यह समस्या और बढ़ती दिखाई देगी कोरोना वायरस से लड़ाई के क्रम में नगर निगम और नगर पालिकाओं का सारा इस ओर लगा रहा है ऐसे में शहरों में नालों की सफाई किस हद तक हो पाई होगी कहना मुश्किल है जाहिर है तेज बारिश के बाद शहरों में जलभराव की स्थिति हो सकती है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ