गाजियाबाद : आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च दिल्ली-मेरठ रोड़, मुरादनगर, आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा से सहज रहता है। जब पूरा देश कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण लाॅकडाउन है तथा ऐसे मे विद्यार्थियों की ज्ञान जिज्ञासा दूर करने के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा के कुशल मार्गदर्शन और समर्थन से इस अलुम्नाई (भूतपूर्व छात्र) वेबिनार श्रृंखला को बहुत आसान और ज्ञानवर्धन इंटरैक्टिव षिक्षण वातावरण में निष्पक्ष जानकारी और अनुभवों को साझा करने में सफलता प्राप्त की है,
जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को दंत चिकित्सा के षिक्षण में बहुत लाभ प्राप्त हुआ है। छात्रों के लिए यह आॅनलाईन चिकित्सा और दंत चिकित्सा के साधन के रूप में बेहद सराहनीय अनुभव था। इस श्रृंखला के प्रत्येक वेबिनार का उद्देश्य दंत चिकित्सा शिक्षा और अभ्यास में नीवनतम तकनीकों को प्रदान करना था।
आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर में अलुम्नाई (भूतपूर्व छात्र) वेबिनार श्रृंखला में एक वेबिनार आयोजित किया गया। प्रख्यात वक्ता डाॅ0 करण टंगरी (भूतपूर्व छात्र) द्वारा वेबिनार प्रस्तुत किया गया। डाॅ0 करण टंगरी वर्तमान में तीर्थंकर महावीर डेन्टल काॅलेज एंड रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद में आॅर्थोडोन्टिक्स एंड डेंटोफेषियल आॅर्थोपेडिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। डाॅ0 करण अपनी दंत चिकित्सा की शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने खुद को विभिन्न षिक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से सुसज्जित किया।
वेबिनार का विषय एक्सपेंडिंग द स्काॅप आॅफ ओर्थोडोंटिक एंकरेज विद माईक्रोइम्प्लांटस था। वेबिनार के दौरान डाॅ0 करण ने युवा मस्तिष्क और इसके बेहतर उपचार मामलों की एक श्रृंखला पर विशेष ध्यान देने के साथ ही उन्होंने इस कठिन विषय को बेहद आसान तरीके से सभी प्रतिभागियों के लिए सरल बना दिया। इसके साथ ही वक्ता डाॅ0 करण ने सभी प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। वेबिनार के अंत में डाॅ0 करण ने इस वेबिनार के आयोजन के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।
वर्तमान समय के अनुसार आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर, विभिन्न सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रषिक्षित वक्ताओं के साथ विभिन्न प्रकार के ज्ञान वर्धन विषयों तथा विभिन्न माॅड्यूल का संचालन करके स्नातक स्तर के षिक्षण को एक मजबूत नींव का निर्माण सुनिश्चित कर रहे है। संस्थान दूरस्थ ग्रामीण और उप शहरी क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों को दंत चिकित्सा उपचार एवं सुविधाएँ प्रदान भी प्रदान करता है।
कोविड-19 के प्रकोप के कारण छात्रों के षिक्षण कार्य का नुकसान न हो इसलिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के द्वारा लगातार छात्रों के लिए सफल वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए संस्थान के सभी विद्यार्थियों तथा दंत चिकित्सकों ने उनको आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ