गलत तार जोड़ने से किसको लगेगा करंट!
गाजियाबाद : एक्सटेंशन रोड स्थित अनुसूचित जाति, छात्रावास नन्द ग्राम, ग़ाज़ियाबाद इस छात्रावास की योगी सरकार में अजीब दास्तान हो गई इस पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों के छात्र रह कर अपनी पढ़ाई-लिखाई को जारी रखते हैं उनकी आंखों में सपना होता है कि वह देश की मुख्यधारा में जुड़ कर अपने देश प्रदेश तथा समाज का कल्याण कर सकें लेकिन पढ़ाई करने के लिए एक माहौल की आवश्यकता होती है और वह माहौल मार्च 2020 के माह में कहीं खो गया जानकारों का मानना है 25 मार्च को समूचे देश में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देश को लॉक डाउन (ताला-बंदी) कर दिया था गर्मी भी अपना असर दिखा रही थीl
इस बीच छात्रावास का विद्युत ट्रांसफॉर्म जल गया छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई छात्रों ने इसकी सूचना समाज कल्याण विभाग, ग़ाज़ियाबाद को दी लेकिन समाज कल्याण विभाग, ग़ाज़ियाबाद में इस पर कोई कार्यवाई, कोरोना काल में नहीं की गई वही इन छात्रों ने सामाजिक कार्यकर्ता तथा अधिवक्ता प्रमोद निमेष सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर छात्रावास की इस दुर्दशा को बताया उन्होंने अपनी समिति डॉ भीमराव अम्बेडकर ज्ञानोदय समिति (रजि०), ग़ाज़ियाबाद के माध्यम से 4 जून को महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन में छात्रावास की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई प्रश्न थे इन प्रश्नों का हल जिला प्रशासन को करने के लिए कहा गया था। ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने अपने एक गलत आदेश को शून्य करते हुए छात्रावास की सुविधाओं को बहाल करने के लिए आदेश जारी किया इस प्रकरण को प्रमोद निवेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसलिए डाला ताकि छात्रावास में रहने वाले छात्रों को राहत की सांस मिल सके और उनकी समिति, डॉ भीमराव अम्बेडकर ज्ञानोदय समिति (रजि०), ग़ाज़ियाबाद के द्वारा किए गए कार्य को लोग ने सेहराय इस बात का फायदा उठाकर भारतीय जनता पार्टी (बी० जे० पी०) नेताओं ने प्रशासन पर दबाव बनाकर छात्रावास में विद्युत लाइन को एन० आर० आई० की बनी जेल के विद्युत मीटर से अनुसूचित जाति, छात्रावास की विद्युत सप्लाई जुड़वा दी गई। लेकिन प्रशासन को लगा कहीं गलत हुआ है तो तुरंत आनन-फानन में छात्रावास की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गयी उपरांत विद्युत ट्रांसफॉर्म नया लगाकर सप्लाई सुचारू रूप से शुरू की गई इस मुद्दे पर समिति ने पहल करते हुए प्रशासन से प्रश्न पूछा कि गलत तार जोड़ने से यदि छात्रों के खिलाफ विद्युत विभाग कार्यवाही करता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा इसको सही समझते हुए विभाग ने उनसे कहा अब वहां पर नय विद्युत ट्रांसफॉर्म से सप्लाई दी गई है अब कोई कानूनी पेंच नहीं हैl
समाजसेवी अधिवक्ता प्रमोद ए० आर० निमेष को भाजपा नेता ने फोन दी भुगतान लेने की धमकी
इस बात पर भाजपा नेताओ ने समाजसेवी अधिवक्ता प्रमोद ए० आर० निमेष को फोन पर धमकाते हुए उनके स्वाभिमान को खंडित किया तथा अधिवक्ता प्रमोद ए० आर० निवेश ने शिकायती पत्र लिखकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की यदि इस प्रकरण में समाज कल्याण विभाग तथा विद्युत विभाग के कार्यकलापो की समीक्षा की जाए और गलत पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाए तो इन विभागों के कर्मचारियों के खिलाफ गलत कार्य करने के लिए वह दोषी ठहराए जा सकते हैं यह तो जांच का विषय है जांच होगी तो पकड़ में आएगा मामला फिलहाल छात्रों के लिए खुशखबरी है अब वहां पर छात्र भीषण गर्मी से राहत पा रहे हैं और अपने भविष्य को तलाशने के लिए धनात्मक दिशा में कार्य कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ